रूड़की।शहर में चावमंडी स्थित गौशाला में गौशाला सभा द्वारा गोपाष्टमी उत्सव परंपरागत उत्साह के साथ मनाया. इस दौरान गाय माता का पूजन किया और गोपाष्टमी पर्व पर गोशाला में साढ़े सात क्विंटल सामग्री की सवा मंडी लगाई गई.
इस दौरान कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि गोसेवा जरूरी है. गौ हर प्रकार की आधी व्याधियों को दूर करती है. हर प्रकार की बीमारी का हरण करती है. इसलिए हर घर में गौ का पालन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण को लेकर सरकार जहां एक तरफ प्रयास कर रही है तो वहीं आम आदमी का भी दायित्व बनता है कि गौ का संरक्षण करे.
उन्होंने कहा कि रूड़की में गौशाला सभा गौसेवा में प्रदेश में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. भाजपा सरकार गोवंश संरक्षण के लिए गौ सेवा आयोग के माध्यम से अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं के जरिए गोशालाओं को आर्थिक रूप से सहयोग कर रही है, जिससे की गायों के रखरखाव में उचित प्रबंध किए जा सकें.