रूड़की।आज नगर में गुरुद्वारा सत्संग सभा जादूगर रोड एवं मैक्स अस्पताल देहरादून के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।जादूगर रोड स्थित गुरुद्वारा में मैक्स अस्पताल से एक डाक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने लोगों की जाँच की। जाँच टीम में कार्डीओलोजिस्ट,हड्डी रोग विशेषज्ञ,जेनरल फिसिशयन डाक्टरों की टीम ने 230 लोगों की जाँच की।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा मुख्यअतिथि के रूप के मौजूद रहे।विधायक बत्रा ने इस अवसर पर कहा कि गुरुद्वारा सत्संग सभा जन सेवा में सदा से ही तत्पर रही है आज मैक्स अस्पताल जैसे बड़े अस्पताल के डाक्टरों की टीम का अनुभव हमारे शहर के लोग उठा सकते है,जाँच के लिए देहरादून जाने की ज़रूरत नहीं यही पर ही आपको जाँच करके डाक्टर निशुल्क सलाह उपलब्ध है।जाँच का समय सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक है।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,बलबीर सिंह चंधोक,हरमीत सिंह दुआ मौजूद रहे।