रूड़की।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहर में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ सोलानी पार्क मुख्यद्वार से आरम्भ हुई।प्रातः 6 बजे से आयोजित दौड़ में कई युवाओं ने हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
दौड़ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया।सम्मान करने के पश्चात विधायक बत्रा ने कहा कि इस उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों का सपना था कि पहाड़ी राज्य की राजधानी पहाड़ पर बने।भाजपा सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बना कर आंदोलनकारियों का सम्मान किया और उनके सपनों को साकार करने का काम किया है। राज्य के लिए जिन्होंने ने अपना बलिदान दिया है। अब उनके सपनों को साकार करने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण को 21 वर्ष पूरे हो चुके हैं और 22 वें वर्ष में हम प्रवेश कर रहे हैं, अब उत्तराखंड अपने पैरों पर खड़ा हो चुका है। अब हमें विकास के नए नए आयाम स्थापित करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,मेयर गौरव गोयल,कल्पना सैनी,शोभाराम प्रजापति,सचिन गुप्ता,संजय अरोड़ा,मयंक गुप्ता,अभिषेक चंद्रा,प्रवीण सिंधू,नितिन शर्मा,हंसराज सचदेवा,चौधरी धीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।