
रूड़की।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने राज्य निर्माण के आंदोलनकारियों और शहीद आंदोलनकारियों के स्वजन को पुष्पगुच्छ भेंट और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक बत्रा कहा, राज्य निर्माण के लिए महिलाओं, पुरुषों और युवाओं का संघर्ष किसी से छिपा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा है कि अपने घर-गृहस्थी के सारे काम निपटाने के बाद महिलाएं सड़कों पर उतरीं और उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए लिए संघर्ष किया।
पार्षद रमेश जोशी के निवास पर स्थित कार्यक्रम में विधायक बत्रा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण आंदोलनकारियों के संघर्ष के बल पर हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों को शाल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
सम्मान करने के पश्चात विधायक बत्रा ने कहा कि इस उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों का सपना था कि पहाड़ी राज्य की राजधानी पहाड़ पर बने।भाजपा सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बना कर आंदोलनकारियों का सम्मान किया और उनके सपनों को साकार करने का काम किया है। राज्य के लिए जिन्होंने ने अपना बलिदान दिया है। अब उनके सपनों को साकार करने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण को 21 वर्ष पूरे हो चुके हैं और 22 वें वर्ष में हम प्रवेश कर रहे हैं, अब उत्तराखंड अपने पैरों पर खड़ा हो चुका है। अब हमें विकास के नए नए आयाम स्थापित करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,पार्षद रमेश जोशी,सुबोध चौधरी,विरेंद्र कुमार,सचिन कश्यप,राजन गोयल आदि लोग मौजूद रहे।