रूड़की। भाजपा ने तेज किया बूथ सत्यापन अभियान: भारतीय जनता पार्टी ने बूथों को मजबूत करने को सत्यापन अभियान तेज कर दिया है। इसके तहत आज नीलम टाकीज रूड़की सिवल लाइंस में बैठक हुई जिसमें बूथ किट बाटने व बूथ को जीतने पर रडनीति बनायी गयी।इस अवसर पर विधायक बत्रा व रूड़की प्रभारी मनोज गर्ग मौजूद रहे,उन्होंने बताया प्रत्येक बूथ पर 10 तारीख़ को बूथ किट का वितरण का कार्य शुरू होना है उस के लिये मीटिंग हुई ओर सभी दिशा निर्देश दिए पार्टी की ओर से निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा और उनकी तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की। विधानसभा चुनाव नजदीक आने से भाजपा ने संगठन की मजबूती को बूथ और शक्ति केंद्रों के सत्यापन पर जोर दिया है। ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत आज भाजपा ने बैठक का आयोजन किया। इसी के साथ आगामी चुनाव की चर्चा भी की गई।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा,प्रवीण सिंधू,सावित्री मंगला मौजूद रहे।