रूड़की।कोर कॉलेज में आज विकास खण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया।यह प्रत्योगिता 8-12 नवेंबर तक जारी रहेगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में ग्रामीण में छुपी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अच्छा मंच है। उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल भावना के साथ खेलते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
ऐसे प्रतियोगिताओं के आयोजन से निश्चित ही क्षेत्र में खेल माहौल बनेगा तथा खिलाड़ियों की खेल में रूची बढ़ेगी। आपका लक्ष्य राज्य स्तर पर मेंडल प्राप्त करना होना चाहिए।इस अवसर पर जोईंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।