रूड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रदेश वासियों को विजयदशमी/दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।विधायक बत्रा ने कहा कि विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। शक्ति की उपासना का यह पर्व, हमें जीवन की कठिनाइयों से पार पाने की प्रेरणा देता है।
विधायक बत्रा ने विजयादशमी पर्व पर प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए सभी से कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखकर त्योहार मनाने की अपील भी की है।बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी कर ली गई है।आज रावण का पुतला दहन किया जाएगा।