नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने नीमा संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।चिकित्सा में लापरवाही रहा विषय।

रूड़की।आज क्षेत्र के स्थानीय होटेल में आयोजित नीमा संस्था(नैशनल इंटेग्रेटेड मेडिकल असोसीएशन) द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम।नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा कार्यक्रम में बतोर मुख्यअतिथि प्रतिभाग किया गया।कार्यक्रम का मुख्य विषय चिकित्सा में लापरवाही रहा। जिस्पे विभिन्न स्पीकर ने अपने अपने विचार रखे। स्पीकर डा०मनु भार्गव ने कहा की दार्शनिक अन्दाज़ में कहें तो ग़लतियों को जीवन का एक अभिन्न हिस्सा कह सकते हैं। अपनी विफलताओं से हम कुछ नया समझते हैं पर जब कोई पेशेवर, ख़ासकर मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाला, कोई ग़लती करता है तो बात कुछ और होती है। अगर डॉक्टर कोई ग़लती करता है जिससे मरीज़ को कुछ नुक़सान पहुँचता है तो डॉक्टरों की लापरवाही का मुद्दा उछल जाता है।

प्रसिद्ध न्यायविदों और अदालतों के फ़ैसलों में इस लापरवाही को कई बार बहुत ही अच्छी तरह परिभाषित किया जा चुका है। कुछ लोगों का यह कहना है कि ‘यह मानसिक अवस्था है’ लेकिन कुछ लोग इसे ‘व्यवहार’ की श्रेणी में रखते हैं। यह किसी भी तरह एक सकारात्मक बात नहीं है। और इसका मानसिक अवस्था से कोई लेना देना नहीं है”। लापरवाही नकारात्मक अवधारणा से कम नहीं है जिसे ग़लत माना गया है और यह पीड़ित व्यक्ति को नुक़सान पहुँचाने से जुड़ा है। पर जब इसका वास्ता मेडिकल प्रैक्टिस से पड़ता है तो यह लापरवाही सामान्य नहीं रह जाती है।

इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक देशराज करणवाल,पंकज नंदा,पूजा नंदा,डा०दर्शन लाल,डा०मनु भार्गव,डा०इरफ़ान उल हक़,डा०रजा अहमद,डा०एसपी सिंह,डा०योगेश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *