रूड़की ।रूड़की के सलेमपुर में आज क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया गया। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सैनी क्रिकेट एकादमी का शुभारंभ किया।नगर विधायक बत्रा के कहा की यह एकादमी युवाओं का भविष्य संवारने का कार्य करेंगे। एकेडमी के खुलने से युवाओं में खुशी की लहर है।
रविवार को एकेडमी के शुभारंभ पर एकेडमी के डायरेक्टर के साथ खिलाड़ियों ने हवन पूजन किया।विधायक बत्रा ने कहा कि कोच प्रतिभा तलाशने का काम करेंगे। यहां से निकलने वाला खिलाड़ी क्षेत्र ही नहीं प्रदेश व देश का नाम रोशन करेगा, क्षेत्र में खिलाड़ियों के अंदर प्रतिभा को बढ़ाने का काम करने के लिए यह प्रयास अच्छा है। एकेडमी के डायरेक्टर ने कहा कि उनका लक्ष्य क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को आगे ले जाने का है।