
रूड़की।कल लालकुर्ती में विशाल जागरण का आयोजन किया गया।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने जागरण में पहुँच माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।जागरण की शुरुआत गणेश वंदना से किया इसके भजनों को प्रस्तुत कर जागरण में उपस्थित श्रद्धालुओं को रात भर झुमाया।रात भर श्रद्धालुओं ने मां गुणगान सुना और तालियां बजाकर मां के दरबार में हाजिरी लगाई।
आपको जैसा कि पता है नवरात्रि हिंदुओं के पवित्र त्योहारों में से एक है। इन 9 दिनों में नौ-दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है। साल में दो बार चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि के रूप में मां दुर्गा के नौ रूपों की अराधना की जाती है। इस दौरान घर-घर में भजन-कीर्तन आदि का आयोजन होता है। शारदीय नवरात्रि को पूर्वी भारत में दुर्गापूजा और पश्चिमी भारत में डांडिया के रूप में मनाया जाता है।