
ऋषिकेश।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:00 बजे उत्तराखंड पहुँचे।उन्होंने ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने एम्स से वर्चुअल माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी किया।सबसे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने देश की फार्मा कंपनी पर भरोसा जताया। आज प्रधानमंत्री देश को 35 ऑक्सीजन प्लांट समर्पित करेंगे। इसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना संबोधन दिया।मुख्यमंत्री धामी बोले पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को वैक्सीन उपलब्ध कराई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और प्रधानमंत्री के कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनाया। उन्होंने कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी गिनाया। कहा कि पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को वैक्सीन उपलब्ध कराई। 92 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। उत्तराखंड में 95 प्रतिशत पहली डोज का टीकाकरण हो चुका है।इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शॉल भेंट कर स्वागत किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शॉल भेंट कर उत्तराखंड आने पर उनका स्वागत किया।
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। साथ ही वर्चुअल माध्यम से वह देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी किया।इससे पहले आपको बता दें नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश में उतरा सुबह करीब 10 बजकर 58 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश में उतरा। वहीं एम्स ऋषिकेश में मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित है। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले दो हेलीकॉप्टर एम्स में उतरे और सुरक्षा दल ने परिसर में मोर्चा संभाला। इससे पहले उनके आगमन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया। एम्स के गेट बंद किए गए। मरीजों और तीमारदारों को बैरिकेड पर रोक दिया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद रहे।पिछले कुछ दिनों से शासन व प्रशासन के स्तर पर पीएम के दौरे की तैयारियां चल रहीं थीं।मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू ने समीक्षा बैठक भी की थी। देहरादून के जिलाधिकारी ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को मोर्चे पर उतार दिया था। विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) ने ऋषिकेश हेलीपैड और एम्स तक डेरा जमा लिया था। सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए थे।
इस अवसर पर उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल,प्रोटकॉल मंत्री धन सिंह रावत,मंत्री हरक सिंह रावत,मंत्री रेखा आर्य,मंत्री गणेश जोशी,संगठन मंत्री अजय कुमार,मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया,केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक देशराज करणवाल,विधायक कुँवर प्रणव चैम्पीयन,विधायक संजय गुप्ता,विधायक आदेश चौहान आदि लोग मौजूद रहे।