रूड़की।भागवत कथा का श्रवण करने से बड़ा कोई सौभाग्य नहीं। भागवत कथा सुनने से मन में आते है सकारात्मक विचार। यह बात आदर्श नगर में संजय यादव द्वारा आयोजित कथा में कथावाचक पंडित श्री सीताराम त्रिपाठी जी महाराज जी के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का अनुसरण एवं पूजा-अर्चना कर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कही और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान विधायक बत्रा ने कहा की श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण का एवं व्यास पीठ के पूजन का आज सौभाग्य प्राप्त हुआ।इस दौरान सीताराम त्रिपाठी जी ने कहा श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने और सुनने से असीम शांति का अनुभव होता है। भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग भी उत्पन्ना कराती है।विद्वान वक्ता ने कहा कि भागवत कथा में भगवान के जिन रूपों व लीलाओं का वर्णन है, उन्हें यदि हम अपने जीवन में उतार लें तो हमारा जीवन सुखमय हो जाएगा। सभी लोग सांसारिक मोह-माया के बंधन से छूटकर जीवन की सत्यता को जान पाएंगे। श्रीमद्भागवत कथा हमें मोह-माया के बंधन से मुक्त कराती है और बोध कराती है कि किस उद्देश्य के लिए हमारा जन्म हुआ है। जिस भी क्षेत्र में भागवत कथा होती है वहां का वातावरण सकारात्मक रहता है, नकारात्मकता नही। पहले दिन में आरती प्रसादी का लाभ सभी ने लिया। इस अवसर पर पार्षद सचिन कश्यप व आसपास के सेकड़ोलोग कथा श्रमण करने के लिए उपस्थित हुए।