रूड़की।आज रूड़की ब्लॉक में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किट वितरण कर शुभारंभ किया.विधायक बत्रा ने लाभार्थी महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की.
50 हजार से अधिक लोगों को दिया जाना है लाभ
आपको बता दें इस योजना के तहत मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत पूरे राज्य के सभी जिलों में कुल 16929 लाभार्थियों को पहले चरण में लाभान्वित किया गया है. वर्ष भर में 50 हजार से अधिक लोगों को इसका लाभ दिया जाना है.
बेटियों को प्रोत्साहित करना जरूरी है
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि हमें बेटियों को आगे बढाने के लिए दोहरी मानसिकता को खत्म करना है. प्रकृति और संविधान ने समानता का संदेश दिया है. इसलिए, बेटियों को प्रोत्साहित करना जरूरी है. महिला और पुरुष का समाज में समान महत्व है. भेदभाव की सोच को समाप्त करना है.
लाभार्थियों ने की सराहना
रूड़की ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे लाभार्थियों ने इस योजना की सराहना की है. लाभार्थी महिलाओं ने कहा कि लड़की का होना आज अभिशाप नहीं बल्कि सबसे ज्यादा खुशी की बात है, इस योजना से निश्चित रूप में लाभार्थियों को फायदा मिलेगा.
इस तरह से तैयार की गई है महालक्ष्मी किट
– गर्भवती महिला के लिए- बादाम, गिरी, सुखी, कुमाऊनी, अखरोट, छुहारा, जुराब दो जोड़े, तौलिया, ब्लैंकेट गरम, शॉल गर्म, बेडशीट, सेनेटरी नैपकिन, सरसों का तेल, नेल कटर, साबुन और कपड़े धोने का साबुन.
– कन्या शिशु के लिए सामग्री- शिशु के कपड़े, सूती लंगोट के कपड़े, बेबी तौलिया कॉटन, बेबी साबुन तेल, बेबी पाउडर, रबर शीट, बेबी ब्लैंकेट, टीकाकरण कार्ड, स्तनपान पोषाहार कार्ड
इस तरह से मिलेगा महालक्ष्मी योजना का लाभ
प्रसव के बाद मातृ व कन्या शिशु के पोषण और अतिरिक्त देखभाल के उद्देश्य से संचालित मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत पहली दो बालिकाओं या जुड़वा बालिकाओं के जन्म पर माता और नवजात कन्या शिशु को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट उपलब्ध कराई जायेगी. मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में आवेदन के लिए ये आवश्यक अभिलेख हैं.
-आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण
– सरकारी अथवा प्राइवेट माता-शिशु रक्षा कार्ड की प्रति (MCP कार्ड)
– संस्थागत प्रसव प्रमाण पत्र (यदि किसी आकस्मिक कारण वश रास्ते में या घर में प्रसव हुआ है तो तद्विषयक आंगनबाड़ी – कार्यकर्त्री/आशा वर्कर या चिकित्सक द्वारा जारी प्रमाण पत्र)
– परिवार रजिस्टर की प्रति
– प्रथम द्वितीय / जुड़वा कन्या के जन्म हेतु स्वप्रमाणित घोषणा
– नियमित सरकारी /अर्धसरकारी सेवक तथा आयकरदाता ना होने का प्रमाण पत्र