रूड़की।राधा स्वामी सत्संग व्यास, रुड़की के सेवादारों का कोरोना टीकाकरण आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कर्यालय(सेवा केंद्र) पर हुआ।आज 70 से अधिक सेवादारों का वेकसिनेशन किया गया।
आपको बता दें राधा स्वामी सत्संग केंद्र करोना काल में कई लाखों बेसहारो के लिए सहारा बने मद्द के लिए हाथ आगे भड़ाए।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की ये मैं अपना सोभाग्य मानता हूँ की हमारा सेवा केंद्र राधा स्वामी सेवादारों के लिए करोना का टीकाकरण कर रहा है। टीकाकरण के लिए सत्संग घर के सेवादारों के आने जाने की व्यवस्था भी की गई थी। गांव से कार व अन्य साधनों से उन्हें लाया ले जाया जा गया।