हरिद्वार।आज हरिद्वार ग्रामीण लकसर रोड पर आज़ादी के अमृत महोत्सव पर हरिद्वार में आयोजित स्वयं सहायता समूहों का आयोजित हुआ।कार्यक्रम में मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी रहे ।मुख्यमंत्री बोले कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंची ‘मातृशक्ति’ ने बताया कि उन्हें राज्य सरकार की ओर से घोषित ‘कोरोना आर्थिक पैकेज’ का लाभ मिलने लगा है।हरिद्वार में प्रदेश स्तरीय किसान भवन निर्माण, लालढांग में झूला पुल निर्माण, बहादरपुर जट में डिग्री कॉलेज की स्थापना तथा लालढांग पीएचसी का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत योजना के प्रारम्भ से वर्तमान तक 13 जनपदों के 95 विकासखण्डों में कार्य किया जा रहा है। अपने उद्देश्य की पूर्ति हेतु यूएसआरएलएम द्वारा स्वयं सहायता समूहों तथा उनके उच्च स्तरीय संगठनों का गठन कर लिया गया है। 16422 समूहों की सूक्ष्म ऋण योजना तैयार करते हुये उन्हें आजीविका गतिविधियों से जोड़ने के लिए समूहों को सीआईएफ एवं बैंक लिकेंज कर ऋण उपलब्ध कराया गया है। सूक्ष्म ऋण योजना के आधार पर राज्य में गठित समूहों द्वारा 65 प्रकार की आजीविका सम्वर्धन गतिविधियों का चयन किया गया है। समूहों की क्षमता विकास करते हुए उन्हे सतत् आजीविका के साधन उपलब्ध कराये जाने हैं, जिसके लिए इन समूहों को निरन्तर प्रशिक्षण की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समूहों को वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करवाया जा रहा है किन्तु वित्तीय संसाधनों की कमी के कारण सभी समूहों को आजीविका सम्बन्धित गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाना सम्भव नही हो पा रहा है। साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के विपणन हेतु पेकेजिंग यूनिट स्थापना, पैकेजिंग सामग्री, सरस विपणन केन्द्र में बुनियादी सुविधाओं का विकास, ग्रोथ सेन्टर में बुनियादी सुविधाओं का विकास, उत्पादों की डिजाइनिंग, ब्रांड डेवलेपमेंट एवं उत्पादों के प्रचार प्रसार, उत्पाद बिक्री तथा मार्केट लिंकेज हेतु स्थानीय स्तर पर मेलों का आयोजन, क्रेता-विक्रेता सम्मेलन की प्रदान करने एवं सामुदायिक कैडर तथा कार्यरत मानव संसाधन सहित विभिन्न क्रियाकलापो के संचालन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मिशन के सफल संचालन हेतु सभी 95 विकास खण्डों में विभिन्न पदों पर कुल 407 पद सृजित किये गये हैं जिसके सापेक्ष सभी पदों पर तैनाती नियमानुसार कर दी गई है।
इस अवसर पर पर ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह चैम्पीयन, विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा, विधायक ज्वालापुर सुरेश राठौड़, विधायक रानीपुर आदेश चौहान, विधायक लक्सर संजय गुप्ता , विधायक झबरेड़ा देशराज कर्णवाल भी मौजूद रहे।