रूड़की।आज कला शिक्षकों ने नगर विधायक प्रदीप बत्रा से कैम्प कार्यालय पे मिल के हाई स्कूल में रंजन कला विषय के अंक सम्पूर्ण योग में जोड़ने की माँग।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की विद्यालयी शिक्षा में हाईस्कूल स्तर पर कला एक विषय के रूप में सभी विद्यालयों संचालित हो रहा है। विभिन्न छात्र/छात्राएँ हाईस्कूल में रंजन कला पढ़ रहे है और परीक्षा में अच्छे अंक भी प्राप्त कर रहे है किन्तु उसका लाभ हमारे छात्र/छात्राओं को नहीं मि रहा है क्योंकि रंजन कला के अंको की गणना सम्पूर्ण योग में नहीं की जा रही है, इसके फलस्वरूप छात्र/छात्राओ रुचि भी इस विषय में खत्म होती जा रही है महोदय कला विषय एक रोजगारपरक विषय होने के साथ-साथ र की संस्कृति का संवाहक भी है। वर्तमान शिक्षा प्रणाली में कला विषय महत्वहीन व उपेक्षित होता जा रहा है कारण इस क्षेत्र में भविष्य तलाशने वाले छात्र/छात्रायें इस विधा से वंचित होते जा रहे है । यदि रंजन कला के अंक सम्पूर्ण योग में जोड़े जाते तो छात्र/छात्राओं के हित के साथ-साथ विद्यालय बोर्ड के परीक्षाफल को बढ़ाने में भी सहायक होगा इसलिए महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि हाईस्कूल स्तर रंजन कला के अंको को सम्पूर्ण योग में जोड़ने अथवा रंजन कला को पाँचवे वैकल्पिक विषय रूप में संचालित करने के सम्बंध में सम्बंधित विभागीय मंत्री से मिल उनका पक्ष रखने की माँग की।
इस अवसर पर विकास शर्मा,सतेंदर कुमार,सुखदेव सैनी,शिव कुमार पाल,बाल सिंह आदि मौजूद रहे।