विधायक प्रदीप बत्रा व अन्य भाजपाइयों ने ख़ंजरपुर में पीएम की मन की बात का प्रसारण सुना | लोगों में दिखा ज़बरदस्त उत्साह।

रूड़की।आज नगर विधायक बत्रा ने भाजपा के साथियों के साथ ख़ंजरपुर में मोनु राणा के निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुना।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के आशीर्वाद से हमने हर कार्य को पूरा किया है।

वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों से स्थिति जानी

पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन की सेफ्टी देश के हर नागरिक को मिले, हमें लगातार प्रयास करते रहना है. कई जगहों पर टीका हिचकिचाहट को खत्म करने के लिए कई संगठन, सामाजिक संगठन के लोग आगे आए हैं और सब मिलकर के बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. वैक्सीनेशन को लेकर पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के दो लोगों से बात की और वैक्सीन लेने की अपील की.

पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन पर जोर दिया

मन की बात करते हुए पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वैक्सीन अभियान के अगले चरण की शुरुआत हुई और एक ही दिन में देश में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ़्त वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया और वो भी एक दिन में. इतनी बड़ी संख्या में भारत सरकार की तरफ से मुफ़्त वैक्सीनेशन और वो भी एक दिन में! स्वाभाविक है, इसकी चर्चा भी खूब हुई है.

कोरोना को लेकर बोले पीएम मोदी

कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ हम देशवासियों की लड़ाई जारी है, लेकिन इस लड़ाई में हम सब साथ मिलकर कई असाधारण मुकाम भी हासिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही हमारे देश ने एक अभूतपूर्व काम किया है.

आज ‘वर्ल्ड रिवर डे’ भी है, इसलिए पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में नदियों के महत्व के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा, ‘नदी हमारे लिए भौतिक वस्तु नहीं, बल्कि जीवंत इकाई है. तभी तो हम नदियों को मां कहते हैं. हमारे कितने ही पर्व हों, त्योहार हों, उत्सव हो, उमंग हो, ये सभी हमारी इन माताओं की गोद में ही तो होते हैं.’

पीएम ने ये भी कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में उन स्वतंत्रता सेनानियों को भी देश के सामने लाना है, जिनकी 75 सालों में कोई चर्चा नहीं हुई. पीएम मोदी ने मन की बात में महात्मा गांधी,लाल बहादुर शास्त्री और दीनदयाल उपाध्याय का भी जिक्र किया.

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे हिंदुस्तान के पश्चिमी हिस्से में पानी की बहुत कमी है. इसलिए वहां अब एक नई परंपरा विकसित हुई है. जैसे गुजरात में बारिश की शुरुआत होती है तो वहां जल-जीलनी एकादशी मनात हैं. आज के युग में हम इसे कैच द रेन कहते हैं. ये वही बात है कि जल की एक-एक बूंद को अपने में समेटना.’

इस अवसर पर शुभम सैनी,सतेंदर राणा,दुष्यंत राणा,अजय पासवान,राहुल,मोनु राणा,मयंक,पारस,अमित सैनी आदि लोग मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *