विधायक प्रदीप बत्रा ने लिया सिविल अस्पताल में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तय्यारियों का जायज़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी करेंगे ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन।

रूड़की।आज विधायक प्रदीप बत्रा ने सिविल अस्पताल रूड़की पहुँचके तय्यारियों का जायज़ा लिया।परसों यानी 10 तारीख़ को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रूड़की नेहरू स्टेडीयम में जनसभा है उससे पहले वे सीविल अस्पताल रूड़की का दौरा कर वहाँ कई उद्घाटन करेंगे जिसमें ऑक्सिजन प्लांट व बच्चों का आई सी यू भी शामिल है। इनही सब तय्यारियों का जायज़ा लेने विधायक बत्रा आज दोपहर अस्पताल पहुँचे और तय्यारियों से संतुष्ट नज़र आए। इस अवसर पर सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल मौजूद रहे।

आपको बता दें इससे पहले नेहरू स्टेडियम पहुंचकर विधायक प्रदीप बत्रा ने मंच स्थल के साथ ही लोगों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सभी तैयारी समय से व अच्छी प्रकार करने को कहा। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रुड़की के सम्बंध में कई मांगे रखी गयी है। इनमें रुड़की जिले के गठन व ग्रामीण क्षेत्र से एचआरडीए सिस्टम खत्म करने की मांग सबसे अहम हैं। उन्होंने आशा जताई कि सीएम श्री धामी उनकी मांग अनुरूप रुड़की के लिए कई घोषणाएं करेंगे। उन्होंने बताया कि जनसभा 10 सितंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। उन्होंने रुड़की वासियों से बड़ी तादाद में जनसभा में आने का आह्वान किया है। इस दौरान नगर निगम कर्मी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *