रूड़की।आज देहरादून में कोविड-19 से सम्बंधित कार्यशाला एवं स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित।कार्यक्रम में मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल,स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह मौजूद रहे।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव की जोरदार तैयारी में लगी भारतीय जनता पार्टी को स्वास्थ्य स्वयं सेवकों से बड़ी उम्मीद हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान का आगाज कर दिया है, वहीं आज देहरादून में होटेल पेसिफ़िक में स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक हर गांव में जाकर लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के तरीकों से अवगत कराने के साथ ही इस अभियान से भी जोड़ेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कहा कि देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण के तीसरी लहर की जो आशंका व्यक्त की जा रही है, इन स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की बहुत बड़ी भूमिका होने जा रही है। इनको बड़े स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।उन्होंने कहा यदि तीसरी लहर आती है तो सरकार तथा भाजपा अब और भी बेहतर तरीके से तैयार है और उसके कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता देश के हर गांव और कस्बे में जनसेवा के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लडऩा मानवता को बचाने जैसा है और इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता अपनी जान दांव पर लगाने को तैयार हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य स्वयंसेवक के अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया और देश के अंदर 2 लाख राजस्व गांवों में 4 लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैनात करने का निर्णय लिया। ये भी सुनिश्चित किया है कि हर गांव में एक महिला और एक पुरुष स्वास्थ्य स्वयंसेवक होंगे। इस अवसर पर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा भी मौजूद थे।प्रदीप बत्रा ने कहा कि भाजपा देश में कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर पार्टी स्वास्थ्य स्वयंसेवकों वाला दुनिया का सबसे बड़ा समूह तैयार कर रही है।अकटूबर अंत तक इसके लिए लाख लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। प्रशिक्षित स्वयंसेवक जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने में मदद करेंगे। इस महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने जिस तरह का समर्पण और प्रतिबद्धता दिखाई, उसने दुनिया में एक मिसाल कायम की है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल,स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,विद्यापक प्रदीप बत्रा आदि लोग उपस्थित रहे।