रूड़की।डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन हरिद्वार का द्विवार्षिक अधिवेशन स्थानीय होटेल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉक्टर एसके झा, सिवल अस्पताल रूड़की के सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल ने शिरकत की. सीएमओ डॉ.एसके झा ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य और चिकित्सा व्यवस्था की मुख्य धुरी हैं, फार्मासिस्टों की सुविधाओं और वाजिब मांगों को पूरा करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। एसोसिएशन ने अस्पतालों में पर्याप्त सामग्री उपलब्ध कराने, फार्मासिस्टों के खाली पदों को भरने, कोविड काल में तैनात फार्मासिस्टों को न हटाने संबंधी मांग पत्र सीएमओ को सौंपा।
फार्मासिस्टों की सेवा पुस्तिकाओं, जीपीएफ, एनपीएस पासबुक को हर माह अपडेट करने, गोपनीय प्रविष्टि समय से दर्ज करने, एसीआर को लंबित न रखने, दवाइयां ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने, कोविड ड्यूटी के लिए तैनाती स्थल से वाहन सुविधा देने, कर्मियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए त्रैमासिक बैठक करने, यात्रा बिलों के भुगतान की मांग की।
अधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष पीएस पवार,प्रांतीय महामंत्री आरएस एरि ने विचार रखे।