BREAKING NEWS: कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद,नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण।उन्हें शौर्य, पराक्रम और कुशल युद्धनीति का बताया प्रतीक।

रूड़की।रुड़की पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद,नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का आज अनावरण किया गया।

आज रुड़की गणेशपुर पुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद व नगर विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा किया गया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज कभी कोई युद्ध नहीं हारे इसका मतलब है कि कोई व्यक्ति जिस भी क्षेत्र में मन और इमानदारी से कार्य करें वह उसने जीत निश्चित हासिल करेगा सभी को छत्रपति शिवाजी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए शिवाजी महाराज सभी शहीदों और स्वतंत्र सेनानियों के प्रेरणास्रोत रहे है उन्होंने कभी अपने बारे में नहीं सोचा सिर्फ देश के बारे में सोचा और देश की सेवा के लिए ही वह दिन रात कार्य करते थे।

विधायक बत्रा ने कहा जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री सभी को साथ लेकर चल रहे हैं और उनके द्वारा नारा दिया गया है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास इसी नारे के साथ प्रधानमंत्री का कहना है देश में सब लोग बराबर हैं और उनके साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विधायक प्रदीप बत्रा मेयर गौरव गोयल प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष अमन त्यागी नगर निगम के पार्षद मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *