विधायक प्रदीप बत्रा ने शिक्षक दिवस की दीं शुभकामनाए।कोविड काल में शिक्षकों के सामने नई चुनौतियों का कुशलता से सामना करने का किया ज़िक्र।

रूड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने शिक्षक दिवस की दी शुभकामनाए। उन्होंने प्रदेश के शिक्षकों का अभिवादन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान शिक्षकों द्वारा अपने सामने आई नई चुनौतियों का कुशलता से सामना करने की बात भी कही। विधायक बत्रा के कहा’शिक्षक दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। गुरु, शिष्य के चरित्र एवं भविष्य के निर्माता होते हैं, ज्ञान के दीप को प्रज्ज्वलित कर अज्ञानता के तिमिर को हरते हैं। राष्ट्र-निर्माण में निरंतर रत सभी आदरणीय गुरुजनों को शत् – शत् नमन।’, उन्होंने कहा महान शिक्षाविद, दार्शनिक और देश के पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ( Dr Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिवस के मौके पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस केे मौके पर शिक्षकों को मेरी शुभकामनाएं।’ने कहा, ‘वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान शिक्षकों की कार्यशैली में भी बड़ा बदलाव आया है।लाकडाउन के दौरान आने वाली हर चुनौती का सामना हमारे शिक्षकों ने कुशलता से किया। उन्होंने शिक्षा के आनलाइन मीडियम को अपनाया और विद्यार्थियों को बिना बाधा शिक्षा मिलना जारी रहे इसके लिए प्रभावी कदम उठाए।’इस अवसर पर, हम सब मिलकर एक सुदृढ़ और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने वाले संपूर्ण शिक्षक समुदाय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें।’शिक्षक दिवस एक ऐसा अवसर है जब हम उन सभी शिक्षकों की समर्पित सेवाओं का सम्मान करते हैं, जो हमारे बच्चों के बौद्धिक और नैतिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। भारतीय परंपरा में शिक्षकों को देवतुल्य माना जाता है।’ ने कहा, ‘वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान शिक्षकों की कार्यशैली में भी बड़ा बदलाव आया है।लाकडाउन के दौरान आने वाली हर चुनौती का सामना हमारे शिक्षकों ने कुशलता से किया। उन्होंने शिक्षा के आनलाइन मीडियम को अपनाया और विद्यार्थियों को बिना बाधा शिक्षा मिलना जारी रहे इसके लिए प्रभावी कदम उठाए।इस अवसर पर, हम सब मिलकर एक सुदृढ़ और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने वाले संपूर्ण शिक्षक समुदाय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें।’विधायक बत्रा ने कहा वे देश की भावी पीढ़ी को इस तरह तैयार करें कि उनके मन में देश प्रेम, भाईचारा और सद्भाव की भावना विकसित हो। उनके अंदर देश के लिये कुछ कर गुजरने की तमन्ना विकसित हो और वे अपनी योग्यता, ज्ञान, विज्ञान एवं व्यक्तित्व के सहारे देश का नाम उज्ज्वल करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *