विकास खंड रूड़की में आयोजित हुआ शौक्षिक संवाद कार्यक्रम।शिक्षा मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया संवाद।विधायक बत्रा ने करोना काल में डिजिटल शिक्षा प्रणाली को घर घर पहुँचाने के प्रयास को सराहा।

रूड़की।शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज वर्चुअल माध्यम से शैक्षिक संवाद किया। इसमें विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख ने शिरकत किया। शिक्षा मंत्री के निर्देश पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षाधिकारियों को आदेश जारी किया, जिसमें बताया गया कि शैक्षिक संवाद सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।

इस कार्यक्रम में प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षाधिकारी और प्रधानाचार्य उपस्थित रहें। वर्चुअल संवाद के लिए 500 इंटर कालेजों में स्थापित स्मार्ट क्लास में स्थानीय विधायकों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया।इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य कोविड-19 केसंकटकाल में शालाएँ बंद होने की अवधि में सीखने कीप्रक्रिया को रुकने न देना है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी सावधानियों का ध्यान रखते हुए जुलाई से हमने जोप्रयास शुरू किए हैं, उनमें रेडियो, टीवी, व्हॉट्सएप जैसेमाध्यमों से बच्चों तक शिक्षा सामग्री पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। सीखने के सभी साधनों को समाहितकर यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। डिजिलेप, वाट्सएप समूहों के माध्यम से विभिन्न शैक्षिक सामग्रीप्रदान की जा रही है। शिक्षकों से अपेक्षा है कि इसकार्यक्रम की व्यापक पहुँच के लिए पालकों एवं बच्चोंसे निरंतर संपर्क बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *