रूड़की।आज दिनाक- 31 अगस्त 2021 को नगर विधायक प्रदीप बत्रा , पूर्वी मंडल अध्यक्ष अभिषेक चन्द्रा के द्वारा सती मोहल्ले में शक्ति केन्द्र पर बूथ सत्यापन की बैठक श्री विजय सेठी जी के निवास पर आयोजित की गई। जिसमें बूथ सत्यापन समिति का गठन कर बूथ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री आदि पदों को सृजित किया गया। इस मौके पर शक्ति केन्द्र के संयोजक एवं पार्षद संजीव राय टोनी, उपाध्यक्ष श्री आदर्श कुमार गुप्ता, बूथ अध्यक्ष श्री अमित अरोड़ा, अलीम सिद्दकी, अमित वर्मा, अक्षय कनोजिया, योगेन्द्र कालरा, राजेश धीमान, अशोक मेंहदीरत्ता, प्रदीप शाह, जतिन शर्मा, अब्दुल रहमान, अश्वनी अग्रवाल, रजनी कालरा, सुमन सेठी, शिखा राय, निधि अरोड़ा, आतिफ एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त पश्चिमी मंडल, रूड़की की बैठक मकतुलपुरी में मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंधु की अध्यक्षता में बूथ समिति का गठन करने हेतू आयोजित की गई ।