
देहरादून।आज दिनांक 25 अगस्त 2021 को देहरादून में चल रहे सत्र के दौरान रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने नियम 53 के अंतर्गत जनहित के मुद्दों को उठाया। जिसमें उत्तराखण्ड राज्य के सफाई कर्मचारियों के वेतन को लेकर एक मुद्दा उठाया जिसमें इन्हें केवल 8000/- रूपये प्रतिमाह सीधे न प्रदान कर किसी दुसरे माध्यम से प्रदान किये जाते है। जो बहुत कम है जिससे सभी सफाई कर्मचारियों और उनके परिवार को बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनको जनहित में उत्तराखण्ड राज्य के सभी निकायों में पिछले 5 वर्षो एवं इससे अधिक समय से कार्यरत सफाई कर्मचारियों को समान वेतन समान कार्य का लाभ दिया जाए तथा उनका मानदेय सीधे निगम अपने माध्यम से प्रदान करें।