रूड़की।आज दिनांक १८ अगस्त को रूड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीयल असोसीएशन का प्रतिनिधि दल रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा के साथ आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। अध्यक्ष रवि प्रकाश ने उन्हें एक ज्ञापन दिया जिसमें मुख्यत इंडस्ट्रीयल इस्टेट में लीस को फ़्रीहोल्ड बनाने का आग्रह किया गया व इंडस्ट्रीयल इस्टेट में जल भराव से तुरंत मुक्ति के उपाय करने आग्रह किया गया।
इसके अलावा टेंडर प्रक्रिया में राज्य के उद्योग को प्राथमिकता देने पर ज़ोर दिया गया। उन्हें बताया गया कि राज्य के टेंडर में न्यूनतम टर्नोवर की लिमिट को इतना अधिक रखा जा रहा है की घरेलू उद्योग उसने भाग ही नहीं ले पा रहा है। आज इंडस्ट्री मंदी की मार झेल रहा है व लोहा ताम्बा आदि के दाम बहतशा बढ़ने से कच्चे माल की समस्या आ रही है। पुराने सरकारी टेंडर में इस वजह से दाम बढ़ने का कुछ प्रावधान होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सभी बातें ध्यनापूर्वक सुनी व इनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में रूड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीयल असोसीएशन से राजीव मित्तल, मोहम्मद मुस्ताकिम व नीरज शिवा साथ रहे।