वेक्सिनेशन कराने वालों की नहीं टूट रही लाइन।विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय पे आज 550 से अधिक लोगों को लगाया गया टीका।

रूड़की।विधायक प्रदीप बत्रा के गंग नहर किनारे स्थित सेवा केंद्र पर वैक्सीनेशन का कार्य आज भी जारी रहा। शुक्रवार को 580 लोगों को वैक्सीन लगवाई गई और यहां आए सभी लोगों को शरबत और दूध पिलाया गया। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि जब तक भारत कोरोना मुक्त नहीं हो जाता तब तक मेडिकल सुविधाओं में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

निरंतर मेडिकल सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी और प्रत्येक व्यक्ति का वैक्सीनेशन कराया जाएगा जो बुजुर्ग व्यक्ति सेवा केंद्र पर नहीं आ सकते स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर उनका घर पर ही वैक्सीनेशन कराया जाएगा। विधायक प्रदीप बत्रा ने सेवा केंद्र पर सेवा कार्यों में जुटे सभी सहयोगियों से कहा है कि व्यवस्था बेहतरीन रहनी चाहिए और वैक्सीनेशन कराने आ रहे लोगों को कभी

शरबत कभी दूध तो कभी रोफजा पिलाया सम्मिलित होने के लिए हेल्प की है। विधायक जाए पौधे वितरित किए जाएं और लोगों को ने बेरोजगार युवकों से आग्रह किया है कि वह कोविड-19 के नियमों के प्रति भी जागरूक स्वरोजगार अपनाएं और सरकार द्वारा रखा जाए। यदि किसी दिन वैक्सीनेशन कराने संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम आ रहे लोगों की संख्या बहुत अधिक बढ़ती से स्वरोजगार स्थापित कर आगे बढ़े। वही दी जाए। 70 से अधिक जरूरतमंद परिवारों मकतूलपुरी, गणेशपुर, पुरानी तहसील, आदर्श को राशन किट भी उपलब्ध कराई है। विधायक नगर के युवाओं ने घर-घर गंगाजल वितरित प्रदीप बत्रा ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग कराने और पौधारोपण अभियान चलाए जाने अपनाने का आग्रह किया है और कहा कि पर विधायक प्रदीप बत्रा का स्वागत भी किया। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को कतई आदर्श तनेजा, मयंक गर्ग, पुनीत शर्मा राजू भी नजरअंदाज न करें। विधायक प्रदीप बत्रा सैनी, रणधीर मलिक, सतीश शर्मा, सुमित गर्ग ने आज सेवा केंद्र पर पहुंचे उच्च बच्चों की आशीष चांदना, सतीश जौहर, वीरेंद्र फीस में भी मदद की है। उनके द्वारा 7 कर्णवाल, आलोक त्यागी, नरेंद्र वर्मा, विशेष महिलाओं को मेडिकल उपचार में मदद की सैनी, अमरीश राणा मनोज शांडिल्य, विपिन गई है। 25 युवाओं को उन्होंने जिला उद्योग गौतम आदि ने विधायक द्वारा किए जा रहे

है तो उनके बैठने की व्यवस्था भी तुरंत बढ़ा आज सेवा केंद्र पर पहुंचे रामनगर, केंद्र द्वारा संचालित प्रशिक्षण शिविर में सेवा कार्यों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *