प्रेस-क्लब रुड़की की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कोरोना महामारी के कालखंड में पत्रकारों द्वारा फ़्रंटलाईन वारीयर के रूप में भूमिका को बताया सराहनीय।

रुड़की।प्रेस-क्लब रुड़की की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होटल सेंट्रम हुआ जिसमें वरिष्ठ पत्रकार श्रीगोपाल नारसन की अध्यक्षता व रियाज कुरैशी के संचालन में आयोजित किया गया गया। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मुख्यअतिथि उत्तराखंड सूचना विभाग के उपनिदेशक डॉ.मनोज श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक शर्मा को और उसके बाद अध्यक्ष दीपक शर्मा ने प्रेस-क्लब के पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अलीखान,महासचिव अनिल सैनी,सचिव बबलू सैनी,कोषाध्यक्ष सुभाष सक्सेना व सभी 6 निदेशकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई|

जबकि विशिष्ट अतिथि रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा,मेयर गौरव गोयल,,भगवानपुर विधायक ममता राकेश, एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा, झबरेड़ा विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा व पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद के पुत्र सलमान ने प्रेस क्लब के निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।मुख्यअतिथि सूचना उपनिदेशक डॉ.मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता देश व समाज की ऐसी सेवा है,जो हमें सच्चाई से रूबरू कराती है।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रेस क्लब रुड़की के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके नवीन दायित्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कालखंड में आप सभी ने जिस तरह से फ़्रंटलाईन वारीयर के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन किया है वह सराहनीय भी है और सम्मानीय भी उन्होने कहा कि रुड़की में ज्यादातर अच्छे और निष्पक्ष पत्रकार है,जो अपनी जान जोखिम में डाल कर भी सच लिखने की हिम्मत करते है।चुनाव अधिकारी ने कार्यक्रम की शुरुआत में चुनाव परिणामों की घोषणा की और साथ ही अतिथियों का बुके,शाल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत भी किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी,एनए पुंडीर,सईद कादरी,दीपक मिश्रा,रियाज पुन्डीर,विनीत त्यागी,योगराज पाल,देशराज पाल,दीपक अरोड़ा,शशांक सिंघल,अली खान,टीना शर्मा,अनूप सैनी,तोषेद्र पाल तोषी,मदन श्रीवास्तव,नदीम आलम,मनोज जुयाल,राव सरवर,पुनीत रोहिल्ला,मनीष ग्रोवर,रिहान खान,ब्रह्मानंद चौधरी,शिवम कश्यप,राहुल सक्सेना,नफीस उल हसन,हेमंत तरानियां, विजेंदर सिंह,जॉनी सैनी, अखिलेश गुप्ता,पप्पी कुमार, सोनू कश्यप,रीना,तौसीफ अली, दुष्यंत शर्मा,मुनव्वर हुसैन, अश्वनी उपाध्याय,इमरान देशभक्त,नितिन कुमार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह में आये अतिथिगणों एवं वरिष्ठ पत्रकारों का क्लब की ओर से सम्मान भी किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *