रूड़की।शहर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा संचालित केयर और अब सेवा केंद्र पर 30000 से ज़्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। इस दौरान 8000 लोगों को मास्क वितरित किए गए और 4500 लोगों को सेनेटाइजर उपलब्ध कराए गए।शनिवार से इतवार तक दो दिनो में ही 2000 लोग टीकाकरण का लाभ ले चुके हैं।
आज भी विधायक बत्रा के सेवा केंद्र पर वैक्सीनेशन का कार्य शाम तक जारी रहा आज 930 लोगों को वेकसीनेशन हुआ है जिसमें युवा व बुजुर्ग दोनोवर्ग है। विधायक ने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में लोग भाग ले रहे हैं प्रधानमंत्री इस बात के लिए बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने आमजन को निशुल्क वैक्सीनेशन उपलब्ध कराई है। सभी लोग कोविड-19 के नियमों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवा केंद्र पर आने वाले सभी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है और उन्हें समझाया जा रहा है कि कोरोना तीसरी लहर के मद्देनजर सभी को सर्तकत होगी और अपने सभी कामकाज सावधानी पूर्वक करने होंगे । विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री के द्वारा हाल में दो पैकेज की घोषणा करने पर उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड की जनता को कोरोना संकट काल से उबारने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। साथ ही विकास कार्यों पर भी फोकस कर रहे हैं। उनके द्वारा तमाम विकास संबंधी योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है । विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि जिन लोगों के द्वारा केयर सेंटर में विशेष रूप से सेवा दी गई। उनको सम्मानित किया जाएगा।