रूड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सावन माह में शिवरात्रि के पावन पर्व पर आज राम नगर स्थित शिव चौक मंदिर में सबसे पहले भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना कर उनकी आराधना की और शिव भक्तों को प्रसाद व गंगा जल वित्रित किया।कार्यक्रम का आयोजन विधायक प्रतिनिधि नंदकिशोर गुप्ता व उनकी टीम के द्वारा किया गया।
आपको बता दें आज शिवरात्रि के शुभ अवसर पर रूड़की विधानसभा के विधायक प्रदीप बत्रा के अभियान “हर घर गंगा जल” के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा रूड़की पश्चिमी मण्डल के पद अधिकारीयों ने मकतुलपुरी में अनेको घरों में गंगा जल वितरण का कार्य किया और सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भगवान शिव की आराधना करने से मोक्ष प्राप्ति होती है। शिव की आराधना ही शिव भक्ति है एवं शिव हर एक प्राणी के भीतर विराजमान है। सभी धार्मिक कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए।