केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के प्रथम बार उत्तराखण्ड आने पर होगा भव्य स्वागत,जनआशीर्वाद यात्रा का होगा आयोजन।बैठक में विधायक प्रदीप बत्रा, संयोजक विनय रोहिला ने दी जानकारी।

रूड़की।रुड़की हरमिलाप धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में आशीर्वाद यात्रा के हरिद्वार जिले से संयोजक एवं पूर्व मंत्री विनय रोहिला ने कहा कि नैनीताल से सांसद अजय भट्ट केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद प्रथम बार उत्तराखण्ड आ रहे है इसके उपलक्ष में भव्य जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया गया है ।उन्होंने कहा कि 17 अगस्त से 20 अगस्त तक चलने वाली यह यात्रा पांच जिलों में जाएगी और इस दौरान सबसे पहले रामपुर तिराहा मुज्जफरनगर में शहीद स्मारक पर वह श्रधांजलि देंगे। इस स्थान पर कार्यक्रम के संयोजक लक्सर विधायक संजय गुप्ता रहेंगे।


इसके बाद यात्रा नारसन बॉर्डर पहुंचेगी जहां सचिन गुर्जर, सोनू धीमान कार्यक्रम के संयोजक रहेंगे। उन्होंने बताया कि वहां से यात्रा मंगलौर, रुड़की, भगवानपुर होते हुए देहरादून जाएगी जिस मंडल और जिस विधानसभा क्षेत्र से यात्रा गुजरेगी वहां के मंडल अध्यक्ष और विधायक यात्रा के संयोजक होंगे। उन्होंने बताया कि देहरादून में पहले रक्षा मंत्री पत्रकार वार्ता करेंगे और उसके बाद अगले दिन फिर से यात्रा हरिद्वार आएगी इसके साथ ही यात्रा देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर आदि जिलों में जाएगी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम प्रदेश सह प्रभारी, रेखा वर्मा, प्रदेश के अन्य सांसद, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, यतीश्वरानंद के अलावा प्रदेश के पदाधिकारी, विधायक, मेयर, पार्षद जिले एवं नगर के पाधिकारी भी शामिल रहँगे। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के रुड़की आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने वाली हॉकी टीम एवं अन्य खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।इस मौके पर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आशीर्वाद यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है उन्होंने कहा कि पिछले साढे 4 सालों से वह जनता की सेवा करते चले आ रहे हैं इस बार भी प्रदेश की जनता भाजपा को भारी बहुमत से जीता कर उत्तराखंड की सत्ता में भेजेगी।बत्रा ने कहा कि आशीर्वाद यात्रा ऐतिहासिक होगी जिसमें सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अपने बड़े नेताओं का स्वागत करेंगे और जनता की राय लेंगे

जिला उपाध्यक्ष एवं यात्रा के सह संयोजक अमन त्यागी ने कहा कि पूरे देश में नवनियुक्त मंत्रियों के स्वागत में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया गया है कहा कि हरिद्वार जिले में 18 अगस्त को पहुंच रही आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा से भगवानपुर बॉर्डर तक 1 दर्जन से अधिक स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां कार्यकर्ता एकत्र होंगे और यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री आदेश सैनी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष प्रवीण सन्धु, पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष कल्पना सैनी, पूर्व राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति, विवेक चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *