
रूड़की।रोटरी क्लब रुड़की के अधिष्ठापन समारोह में नए पदधिकारियों ने शपथ ली और समाज सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में क्लब के पुराने पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया।
रुड़की स्थित एक होटल में रोटरी क्लब रुड़की की नवगठित कार्यकारिणी दायित्व समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान एवं विशिष्ट अतिथि सीए हेमंत अरोड़ा, विधायक प्रदीप बत्रा रहे। मुख्य अतिथि अजय मदान ने कहा कि यह एक अपने आप में ऐतिहासिक बात है कि युवाओं को रोटरी क्लब का प्रधान नियुक्त किया गया है। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि युवाओं को जनसेवा की बागडोर देना आज के समय में एक अच्छी पहल है जिसको रोटरी ने कर दिखाया है। इस दौरान संस्था ने अपना पूरा वार्षिक लेखा जोखा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को सौंपा। इस दौरान विधायक बत्रा ने कहा कि वह हमेशा रोटरी क्लब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले है और आने वाले समय में भी वह अपना पूर्ण रूप से सहयोग रोटरी क्लब को देंगे।
इस दौरान रोटेरीयन दिलीप प्रधान,अलका मित्तल,प्रमोद अग्रवाल,एच.पी.काला,अजय मदान,प्रेम सरीन आदि लोग मौजूद रहे।