
रूड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने शनिवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासीय योजना के लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाया ।इस मौके पर विधायक बत्रा ने कहा कि रूड़की ब्लॉक के 100 लाभारतियो को ग्रामीण आवास योजना का भुगतान उनके खातों में पहुंच चुका है इस योजना में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है। सभी के खातों में विभाग ने पैसा भेज दिया है।
इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच हर तबके के विकास की है जिन लोगों के पास अपना स्वंय का आवास नहीं है सरकार इस योजना के तहत उसका आवास बना कर दे रही है। विधायक बत्रा ने कहा कि भाजपा सरकार में जो पैसा केंद्र सरकार से चलता है उतना ही पैसा लाभारतियो तक पहुंचता है।