
रूड़की।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कल से जो विपक्ष द्वारा एक वीडियो को चलाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है उस संदर्भ में मैं यही कहना चाहता हूँ…
कि मैंने कहा था कि रुड़की के कुछ लोग अनपड है इसमें मेरा आशय विपक्ष के उन लोगों से और उनकी अनभिज्ञता से था जो शहर के हर अच्छे कामों पर अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए उसमें नकारात्मकता फैलाते हैं,और विकास के कार्य ,जनता की सहायता के कार्य उने रास नहीं आते, उन्हें नहीं पता कि कैसे प्लानिंग से विकास किया जाता है ताकि जनता के पैसे की बर्बादी न हो…
रुड़की की महान जनता सदा मेरे लिए सर्वोपरि व सम्मानित थी, है और रहेगी यह मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ….
रुड़की की जनता जनार्दन से मेरा रिश्ता क्या है इसका परिचय मुझे किसी को देने की आवश्यकता नहीं है, क्यों कि वो रिश्ता है रूह का, अपनेपन का ,एक दूसरे के साथ का ,विश्वास का
राजनीति करना कुछ लोगों का उद्देश्य हो सकता है पर मेरा उद्देश्य सदा से यही रहा है कि रुड़की के हर क्षेत्र में विकास हो,लोगों के जीवन की परेशनियाँ कम हों और मैं इसी उद्देश्य से काम करता हूँ और करता रहूँगा…
और जिसने राजनीति करनी है वो करें- मैं रुड़की की सम्मानित जनता की सेवा में हमेशा तत्पर था,हमेशा तत्पर हूँ और हमेशा तत्पर रहूँगा।