सीएम धामी ने आज हरिद्वार जिले के सभी विधायक गणों के साथ सचिवालय में बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की।विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री के समक्ष सफ़ाई कर्मियों की माँग का मुद्दा उठाते हुए उनकी माँग मान लेने का निवेदन किया।

रूड़की।आज देहरादून सचिवालय मैं  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार जिले के सभी विधायक गणों के साथ बैठक करविकास कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी चार माह के अन्तर्गत सभी को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है,इस लिए वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लायें ताकि हम शतप्रतिशत वैक्सीनेशन वाला देश का प्रथम राज्य बन सकें। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करें तथा आपसी समन्वय बनाते हुए जनपद व प्रदेश को विकास की गति दें।मुख्यमंत्री धामी ने किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, वन भूमि मामले, महालक्ष्मी योजना, आपदा राहत एवं बचाव कार्यों, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत, जल जीवन मिशन आदि की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।

वहीं रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री धामी के समक्ष सफ़ाई कर्मचारियों का मुद्दा रखा। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया की सफ़ाई कर्मियों की 11 सूत्री माँग पर सरकार पूरी गम्भीरता से विचार करे और जल्द से जल्द निपटारा करे।उन्होंने कहा कि सफ़ाई कर्मी 9 दिनो से आंदोलन पे बैठे हैं ऐसे में उनकी सुनवाई होनी आवश्यक है। आपको बता दें रुड़की में सफाई कर्मी पिछले 9 दिनों से हड़ताल पर हैं इस कारण नगर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं वही कर्मचारी मांगे न माने जाने तक हड़ताल जारी रखने की जिद पर अड़े हैं।

आपको बता दें की राज्य बनने के समय के सफाई कर्मचारियों के नियमित पदों को पुनर्जीवित करने एवं सफाई कर्मचारियों मानदेय में वृद्धि करने की मांग की। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धाम ने कहा कि राज्य स्थापना के समय सफाई कर्मचारियों के जितने पद राज्य में थे, उनको पुनर्जीवित करने के लिए पत्रावली का पूर्ण परीक्षण किया जायेगा और उचित समाधान निकाला जायेगा। मोहल्ला स्वच्छता समिति के सफाई कार्मिकों को 10 हजार रूपये का प्रतिमाह मानदेय पर विचार किया जाएगा। इनको अभी 08 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है।

इस अवसर पर मंत्री धन सिंह रावत,मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद,विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक देशराज करणवाल,विधायक कुँवर प्रणव चैम्पीयन,विधायक संजय गुप्ता,विधायक आदेश चौहान,विद्यायक सुरेश राठौड़, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *