
रूड़की।रुड़की के जीवन दीप आश्रम पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आश्रम में पूजा अर्चना की ।इस दौरान उन्होंने जीवन दीप आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी महाराज का आशीर्वाद भी लिया। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सतचंडी यज्ञ में पूजा अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो पिछले लंबे समय से महामंडलेश्वर का आशीर्वाद लेती रहीं हैं यहाँ पहुंचने पर उन्हें अत्यंत आत्मिक सुख प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सतचंडी यज्ञ एक धार्मिक आयोजन है जो समाज की सुख सम्रद्धि के लिए किया जाता रहा है इस बार मेरा सौभाग्य है कि इसमें मुझे पहुंचने का अवसर मिला।
आपको बता दें रुड़की के जीवनदीप आश्रम में एक सप्ताह से चल रहे शतचंडी महायज्ञ का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने यज्ञ में भागीदारी की इसके बाद गुरुपूजन में शामिल होकर महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद का आशीर्वाद प्राप्त किया।