रूड़की।रुड़की के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में पी0डब्लू०डी० व मुख्य अतिथि रहें नगर विधायक प्रदीप बत्रा, के द्वारा हरेला पर्व मनाया गया और वृक्षारोपण भी किया गया।
देवभूमि कहा जाने वाला उत्तराखण्ड जहां अपने तीर्थ स्थलों के कारण दुनिया भर मे प्रसिद्ध है वही यहा की संस्कृति में जितनी विविधता दिखाई देती है शायद कही ओर नही है।
उत्तराखण्ड को देश में सबसे ज्यादा लोक पर्वो वाला राज्य भी कहा जाता है। इन्हीं में से एक है हरेला पर्व । खास बात यह है कि कोई भी त्योहार साल में जहां एक बार आता है वही हरेला के साथ ऐसा नहीं देवभूमि से जुडें कुछ लोगो के यहां ये पर्व चैत्र, श्रावण और आषाढ के शुरू होने पर यानी वर्ष में तीन बार मनाया जाता है तो कही एक बार, इनमें सबसे अधिक महत्व श्रावण के पहले दिन पडने वाले हरेले पर्व का होता है। क्योकि ये सावन की हरियाली से सराबोर होता है। अतः हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विधायक प्रदीप बत्रा ने गांव शेरपुर मे मेन रोड, व रामनगर के रामलीला ग्राउण्ड में एवं वन विभाग हरिद्वार के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमें एन0पी0सिंह (मुख्य अभियन्ता, पी0डब्लू०डी०) प्रवीन कुमार (अधिशासी अभियंता, पी0डब्लू०डी०), नवीन कोशिक (ए०ई०), प्रदीप नेगी (जे०ई०), अतुल राणा (जे०ई०), सरदार राजू, प्रमोद सैनी, अशोक सैनी, पार्षद पंकज सवेजा, मंयक गर्ग (रेजर ऑफिसर) एवं आंगन बाडी से आंचल चौधरी आदि मौजूद रहें।
हरेला पर्व नई ऋतु शुरू होने का सुचक है वही सावन मास के हरेले का महत्व उत्तराखण्ड मे इसलिए बेहद महत्व है क्योकि देव भूमि के देव महादेव का वास भी कहा जाता है।