रूड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय पर आज 500 लोगों को कोवेकसीन का टीका लगाया गया। आपको बता दें विधायक प्रदीप बत्रा के सेवा केंद्र पर 15 दिन में अब तक 5500 से ज़्यादा लोग करोना का टीका लगवा चुके हैं।
लोगों में उत्साह देखते ही बनता है। केंद्र व राज्य सरकार अपने अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास कर रही है जिससे लोग अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाए। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की वैश्विक महामारी कोविड-19 को हराने के लिए और खुद को सुरक्षित करने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद या तो कोरोना बिलकुल नहीं होगा और यदि हो गया भी तो इसका अधिक असर नहीं होगा और मरीज शीघ्र स्वस्थ हो जाएगा| उन्होंने कहा कि रूड़की की जनता की सेवा में कैम्प कार्यालय तत्पर है और आगे भी ये प्रयास जारी रहेगा।