रूड़की।सिविल लाइंस स्थित पंचशील काली मंदिर में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मंदिर परिसर और पंचशील काली मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों से मंदिर के जीर्णोद्धार पूजा पाठ निर्माण इत्यादि की विस्तृत जानकारी ली।विधायक बत्रा ने पंचशील काली मंदिर समिति के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मंदिर की बाउंड्री का कार्य पूर्ण करा दिया गया है और आज उन्होंने मंदिर को 11 लाख रूपेय की धनराशी दान में देने का एलान किया। उन्होंने कहा आप सनातन धर्म का समाज का एक अच्छा कार्य कर रहे हो जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा।यह मंदिर अति प्राचीन है इस मंदिर में पूजा पाठ के अतिरिक्त अन्य कोई व्यवसाय या कोई व्यक्ति स्थाई रूप से निवास नहीं कर सकता। मंदिर परिसर में केवल मंदिर का पुजारी या कोई आने जाने वाला यात्री ही रुक सकता है। वह भी अस्थाई रूप से ही रुक पाएगा मंदिर परिसर में किसी का भी अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।