रूड़की।प्रदेश में शैक्षणिक कार्यों के उच्च मापदंड स्थापित करने हेतु भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई को समर्पित “अटल उत्कृष्ट विद्यालय” का विकासखंड रुड़की में शुभारंभ किया गया। प्रदेश में इस तरह के क़रीब 190 विद्यालय सी॰बी॰एस॰ई॰ से संबद्ध रहेंगे।हरेला पखवाडा के अंतर्गत सभी जनपदो में वृक्षारोपण और अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शुभारंभ का कार्यक्रम दिनांक 9-07-2021 से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हुआ।कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा व्रक्ष रोपित किया गया।
आपको बता दें प्रदेश के प्रत्येक ब्लाक में दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना को विस्तार देने की तैयारी है। सीबीएसई से मान्यता के मानक पूरे करने वाले सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को अगले चरण में अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनाया जाएगा। विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी।
आपको बता दें की शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बुधवार को विधानसभा स्थित कक्ष से आनलाइन बैठक में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस योजना का दूसरा चरण भी जल्द शुरू किया जाएगा। इन विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए गेस्ट फैकल्टी गुण-दोष का पैमाना अपनाते हुए लाई जाएगी। उन्होंने शिक्षा सचिव को सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।