प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,विधायक प्रदीप बत्रा ने किया हरिद्वार में शोरूम का उद्घाटन। स्वामी ज्ञानानंद जी के हरिद्वार स्तिथ आश्रम पहुँच आशीर्वाद लिया।

हरिद्वार।रानीपुर मोड़ के समीप विवेक विहार कालोनी में होटल फॉर्चून गंगा के ग्राउंड फ्लोर पर खुले ’डिस्काउंट मास्टर’ शोरूम का उद्घाटन निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरी महाराज, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।

शोरूम का उद्घाटन करने के बाद आशीवर्चन प्रदान करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि शोरूम में सभी उत्पादों पर 70 प्रतिशत छूट दी जा रही है।जिससे मध्यम आय वर्ग के लोग भी शोरूम में खरीददारी कर सकेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार तेजी से विकसित होते महानगरों की श्रेणी में शामिल हो रहा है। धर्मनगरी होने के साथ हरिद्वार की व्यापार के क्षेत्र में एक विशेष पहचान बन रही है। डिस्काउंट मास्टर शोरूम की स्थापना से व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी। 70 प्रतिशत की छूट मिलने से जहां उपभोक्ताओं को फायदा होगा वहीं बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि कड़ी व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के दौर में उपभोक्ताओं को विभिन्न उत्पादों पर भारी छूट मिलने से शोरूम सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा। कंपनी के स्वामी उदित मणि गुप्ता व पंकज मणि गुप्ता ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य अगले 3 माह में उत्तराखंड में 5 और आउटलेट खोलने का है। कंपनी का उद्देश्य राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के कपड़े, फुटवियर, लगेज व एसएससीरिज सस्ते रेट पर जनता को उपलब्ध कराना है।

इसके बाद रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा स्वामी ज्ञानानंद जी के हरिद्वार स्तिथ आश्रम में पहुँचे जहाँ उन्होंने पूज्य संतों की सेवा की।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की सच्चे संत सारे समाज तथा विश्व की धरोहर होते हैं।संत अपना घर-परिवार, सुख-संपन्नाता तथा संपत्ति आदि को सहर्ष त्याग कर संयम मार्ग का अनुसरण करते हैं।

इस अवसर पर सनी कपूर, दीपक अरोड़ा, आईआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी, डा.विशाल गर्ग, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, आदित्य भारती, शिखर पालीवाल, विन्नी, अनीता गुप्ता, अभिषेक मिगलानी, आरुषि, अर्जुन, सिद्धार्थ बत्रा पलक, संदीप आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *