मुख्यमंत्री धामी ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में किया पौधारोपण,स्वच्छता कार्यक्रम में की सहभागिता

हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार  में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कर एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश दिया।

इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाना है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपनी माँ के सम्मान में एक पेड़ लगाकर भावनात्मक जुड़ाव के माध्यम से हरियाली को बढ़ावा दे।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “माँ जीवन की पहली गुरु होती हैं और पर्यावरण हमें जीवन देता है। माँ और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश देता है।”

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे भी अपनी माताओं के नाम पर एक पौधा लगाएं और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं निभाएं।इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागिता की।मुख्यमंत्री ने कहा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाना हमारा संकल्प है। जहां-जहां मैं जाऊंगा या रात्रि विश्राम करूंगा, वहां स्वच्छता का संकल्प लिया जाएगा। यह सिर्फ सफाई नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का आंदोलन है।”

इस अवसर पर उपस्थित रहे रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा,राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी,विधायक आदेश चौहान,विनय रोहिला,शोभाराम प्रजापति,हरिद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ,पूर्व हरिद्वार मेयर मनोज गर्ग एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।