विधायक प्रदीप बत्रा के सेवा केंद्र में मन की बात का प्रसारण: विधायक बत्रा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना PM मोदी का संबोधन

रुड़की। नगर विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक बत्रा ने कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात का 123 वा एपिसोड का संबोधन सुना।

PM मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम के 123वें एपिसोड में योग दिवस का जिक्र किया है और योग दिवस की थीम को लेकर भी चर्चा की. पीएम ने कहा कि इस बार की थीम भी बहुत खास थी, ‘Yoga for One Earth, One Health, यानी, ‘एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य’. ये सिर्फ एक नारा नहीं है, ये एक दिशा है जो हमें ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का एहसास कराती है.इस रेडियो कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने योग दिवस पर चर्चा की. पीएम ने कहा कि इंटरनेशनल योग दिवस लगातार भव्य होता जा रहा है. साथ ही पीएम ने इस बार योग दिवस की थीम और हाल ही में इमरजेंसी के पूरे 50 सालों को लेकर भी चर्चा और कहा कि इमरजेंसी में लोकतंत्र की हत्या की गई और भारत के लोगों को परेशान किया गया.

 विधायक बत्रा ने कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री के विचार देश के हर नागरिक को नई ऊर्जा देते हैं। उन्होंने ‘मन की बात’ को जन-जन को जोड़ने वाला आंदोलन बताया। उनके अनुसार यह कार्यक्रम समाज को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाता है।

कार्यक्रम के बाद सभी उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के संदेशों पर विचार-विमर्श किया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और युवा मौजूद रहे। विधायक बत्रा ने सभी से प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया।