विधायक प्रदीप बत्रा ने सूबेदार अंकुर रावत को माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल करने पर सम्मानित किया

रुड़की।देशभक्ति सिर्फ मैदान-ए-जंग में नहीं, बर्फ से ढकी पहाड़ियों की ऊंचाइयों पर भी दिखाई देती है। भारतीय सेना के जांबाज़ रुड़की निवासी सूबेदार अंकुर रावत हुए उनके साथी पर्वतारोहियों ने यह साबित कर दिखाया है—और वो भी दूसरी बार। 18 मई 2025 को सुबह 03:05 बजे, उन्होंने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचकर एक बार फिर तिरंगा फहराया, वो भी एनसीसी के युवा कैडेट्स के साथ मिलकर। आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सूबेदार अंकुर रावत को इस उपलब्धि पर बधाई देके सम्मानित किया ।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा कि यह सिर्फ एक चढ़ाई नहीं थी, यह साहस, नेतृत्व और समर्पण का वो कारनामा है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बन गया। रुड़की के विनीत नगर में रहने वाले और मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के ग्राम पीपला, सुरलगांव से ताल्लुक रखने वाले सूबेदार अंकुर रावत ने अपनी टीम के साथ मिलकर न सिर्फ अपना पूरे प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है ।