रुड़की:डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया

रुड़की।जनसंघ संस्थापक व एक निशान एक विधान नारे को बुलंद करने वाले डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में आज रुड़की विधानसभा में नगर निगम सभागार मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर डाक्टर मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि ,विधायक प्रदीप बत्रा रहे। कार्यक्रम में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश को एक नई दिशा देने का कार्य किया। आज का दिन सिर्फ स्मृति का नहीं, प्रेरणा देने वाला है।डा मुखर्जी का नारा एक देश, एक विधान केवल राजनीतिक वाक्य नहीं देश की आत्मा की पुकार है। रुड़की विधायक विधायक प्रदीप बत्रा ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भारतीय राजनीति और समाज में उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण और समय से आगे की सोच के लिए जानने वाला बताया। उन्होंने कहा कि उनके जीवन और कार्यो ने दिखाया कि वे ना केवल अपने समय के मुद्दों को समझते थे , बल्कि भविष्य की चुनौतियों और अवसरों का भी गहरा ज्ञान रखते थे।यह डाक्टर मुखर्जी की नीति और सोच का ही नतीजा है कि आज केंद्र में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश की बागडोर है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाअध्यक्ष मधु सिंह,ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी,मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल,बृजमोहन सैनी,अवनीश शर्मा,सावित्री मंगला मौजूद रहे।