
रूड़की।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर लोग योगा कर रहे हैं. इस मौके पर आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने नेहरू स्टेडियम,पुरानी तहसील,माही पैलेस,सिविल लाइन्स एवं राम नगर में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर योग किया।नेहरू स्टेडियम में भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति की ओर से आयोजित योग शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा रहे।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की योग पार्ट ओफ़ लाइफ़ नहीं बल्कि वे ओफ़ लाइफ़ है ।योग निरोग जीवन का विश्वास देता है ,योग अब वैश्विक पर्व बन गया है,योग सम्पूर्ण मानवता के लिए है।वहीं पुरानी तहसील में मंडल अध्यक्ष अवनीश शर्मा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में योगाचार्य नीतू धीमान ने लोगों को योग करवाया उन्होंने प्रत्येक आसन का लाभ बताने के साथ निरंतर योग करने का आह्वान किया।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि योग पद्धति भारत की देन है जिसे आज पूरे विश्व ने अपना लिया है और योग के माध्यम से विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए निरंतर योग करना आवश्यक है।जिलाध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह ने कहा योग केवल एक दिन बल्कि निरंतर करने वाली पद्धति है और अपने दैनिक जीवन में अपनाकर अपने आपको स्वस्थ रखा जा सकता है। मंडल अध्यक्ष अवनीश शर्मा ने कहा कि योग देश की हजारों वर्ष पुरानी पद्धति है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में फैलाया आज विश्व भर के कई देशों में लोग योग कर स्वस्थ लाभ कमा रहे हैं।आपको बता दें की भारत के साथ-साथ आज पूरे विश्व में 11 वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.हर साल योग दिवस के लिए एक अलग थीम निर्धारित की जाती है. साल 2025 में योग दिवस की थीम योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ रखी गई है. इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है.बता दें 27 सितंबर 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में दुनिया के तमाम देशों से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया. पीएम मोदी के इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार कर लिया और तीन माह के अंदर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का ऐलान कर दिया. इसके बाद पहली बार 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.