देवभूमि मानवाधिकार सेवा संघ द्वारा साप्ताहिक निशुल्क योग सेवा शिविर का आयोजन।विधायक प्रदीप बत्रा,समाजसेविका मनीषा बत्रा ने भी किया योग।

रुड़की।आज प्रातः अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मानवअधिकार सेवा संघ द्वारा आयोजित निःशुल्क साप्ताहिक योग सेवा शिविर आयोजित हुआ।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,समाजसेविका मनीषा बत्रा समेत अन्य कई लोगों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक शांति का जो अनुभव प्राप्त हुआ, वह अविस्मरणीय है।

शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ योग अभ्यास किया। इस तरह के निःशुल्क शिविर समाज में स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मानव अधिकार सेवा संघ का यह प्रयास सराहनीय है, जो लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री Narendra Modi जी ने योग को वैश्विक पटल पर पहुंचाया है, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत कर इसे विश्व भर में पहचान दिलाई है, और योग को जन आंदोलन बनाने में अभूतपूर्व योगदान दिया है।

इस अवसर पर मानवाधिकार सेवा संघ के अध्यक्ष विवेक गुप्ता,सचिव आकाश जैन,कोषाध्यक्ष नरेंद्र आहुजा समेत संघ के अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया।