रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया सम्मानित,विधायक बत्रा ने सोलानी पुल निर्माण हेतु बजट स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया

रुड़की।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा को केंद्रीय सड़क परिवहन  और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सम्मानित किया।दिल्ली में एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल द्वारा आयोजित कॉनक्लेव में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सम्मान दिया।सम्मानित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा की जनप्रतिनिधि सिर्फ़ वो नहीं जो वादे करे बल्कि जनप्रतिनिधि वो है वो उन वादों को निभाए,और ऐसे ही जनप्रतिनिधि हैं प्रदीप बत्रा जी जो रुड़की के विकास के लिए केंद्रीय सरकार से समन्वय कर लगातार कार्योजना की मिसाल बन रहे हैं। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया और सोलानी पुल के लिए धनराशि स्वीकृत करने को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं बल्कि पूरे मेरे रूड़की वासियों का सम्मान है।