अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन,विधायक प्रदीप बत्रा ने किया उद्घाटन

रूड़की। आज अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में समर्पण जन कल्याण संगठन और जनता चैरिटेबल ब्लड बैंक का विशेष सहयोग रहा,इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की हम इन सभी सहयोगी संस्थाओं का हृदय से धन्यवाद करते हैं, जिनकी वजह से यह पुनीत कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया।रक्तदान न केवल एक महान सेवा है, बल्कि यह जरूरतमंदों के जीवन को बचाने का संकल्प भी है। इस शिविर में युवाओं की भागीदारी यह दर्शाती है कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।

विधायक प्रदीप बत्रा ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई धर्म नहीं है।रक्तदान के क्षेत्र में हमेशा ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले युवाओं ने रक्तदान कर समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।इस अवसर पर सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल,डॉक्टर रजत सैनी भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में रक्त एकत्रित कर आयोजन कर्ताओं ने अधिकांश लोगों को जीवन दान देने का पुण्य कार्य किया है।हम सभी का कर्तव्य है कि समय-समय पर रक्तदान कर स्वास्थ्य का संतुलन बनाए रखने में अपना योगदान दें।रक्तदान शिविर में लगभग 150 यूनिट रक्त कोष किया गया।आयोजन कर्ताओं द्वारा विधायक प्रदीप बत्रा को गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया गया तथा रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट वितरित किया गये।इस अवसर पर दीपक मित्तल,निखिल तायल,नितिन गोयल,चेरब जैन,हर्षित गुप्ता,प्रशांत अग्रवाल,कविश मित्तल,विभोर अग्रवाल,अनूप बंसल,प्रशांत गुप्ता,आकाश गोयल,रुचिर गुप्ता,कुशाग्र गर्ग,सुमित अग्रवाल मौजूद रहे।