मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रदर्शनी,महेंद्र भट्ट बोले- नरेंद्र मोदी ने बदल दी भारत की तस्वीर

रुड़की।केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर देशभर में संकल्प से सिद्धि अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत इस दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा जा रहा है. इस कड़ी में बीजेपी जिला कार्यालय में मोदी सरकार के कार्यों को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,विधायक प्रदीप बत्रा,ने  प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल साल 2014 से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक सभी उपलब्धियों को पोस्टर के माध्यम से बताया गया है.

विश्व में भारत को पहचान दिलाने का किया काम 
इसके बाद महेंद्र भट्ट प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 साल की अद्भुत यात्रा का उत्सव मनाया जा रहा है. परिवर्तन प्रगति और गौरव के 11 साल है. हम गौरव के साथ कह सकते हैं कि भारत प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में न केवल उभरती हुई शक्ति बन रहा है, बल्कि हमारा देश दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था की राह पर तेजी से अग्रसर हो रहा है.

2014 की तरफ मुड़कर देखेंगे तो हम अर्थव्यवस्था में 11 वें पायदान पर थे उससे पांचवे पायदान पर आए और आज हम चौथे पायदान पर आए, वह दौर याद आ रहा है जब भारत जूझ रहा था, लेकिन पथ प्रेरक नरेंद्र मोदी ने अपनी इच्छा शक्ति के साथ भारत की तस्वीर बदल दी. उन्होंने न केवल भारत की दशा बदली बल्कि एक पहचान भी दिलाने का काम वैश्विक मंच पर किया. आज भारत का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है.

हर क्षेत्र में विकास की राह बनाई मोदी सरकार ने 
विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि वैश्विक तौर पर जो जनहित के काम हुए हैं, उनका पूरा ब्यौरा नहीं दिया जा सकता लेकिन गरीब युवा महिला किसान नारी शक्ति पर जोर दिया गया. पीएम गरीब अन्न कल्याण अन्य योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज, 15 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ घर दिए, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. 60% मंत्री एससी-एसटी ओबीसी वर्ग के हैं 3 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी तीन दशक के बाद राष्ट्रीय युवा नीति लागू हुई.

अभी पहलगाम में हुए कायराना हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साहसिक निर्णय से भारतीय सेवा ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर दुश्मनों के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर आतंकियों को मारा जो जीरो टॉलरेंस बताता है. आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार का मेक इन इंडिया के तहत ब्रह्मोस आकाश स्नाइपर राइफल बुलेट प्रूफ जैकेट जैसे रक्षा उपकरणों का निर्माण आत्मनिर्भर तरीके से किया जा रहा है.

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,जिला अध्यक्ष मधु सिंह,विधायक प्रदीप बतरा,पूर्व राज्यमंत्री दान सिंह रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी,मंडल अध्यक्ष,संजय अरोड़ा,भाजपा के सभी पार्षदगण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।